2030 तक गुड्स एक्‍सपोर्ट को पार कर जाएगा भारत का सर्विस एक्‍सपोर्ट: GTRI Riport

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

GTRI Report: भारत के सेवा क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहा है. आने वाले समय में सेवा निर्यात को लेकर भी शानदार वृद्धि देखने को मिल सकती है. देश का सेवा निर्यात वर्ष 2030 तक वस्तु निर्यात को पार कर सकता है. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सेवा निर्यात 2030 तक वस्तु निर्यात से आगे निकल जाएगा. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की रिपोर्ट (जीटीआरआई) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2030 तक सेवा निर्यात 618.21 बिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है, जो 613.04 बिलियन डॉलर के माल निर्यात से अधिक है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2024 के बीच, सेवा निर्यात 10.5% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा, जो कि माल निर्यात के 5.8% सीएजीआर से करीब दोगुना है. देश का सेवा क्षेत्र मुख्य रूप से IT और सॉफ्टवेयर द्वारा संचालित है, इसके अलावा क्षेत्र अन्य व्यावसायिक सेवाओं (OBS) द्वारा संचालित है.

दूरसंचार, कंप्यूटर और सूचना सेवाएं

रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में कुल सेवा निर्यात में इनका हिस्सा 86.4% था. रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘दूरसंचार, कंप्यूटर और सूचना सेवाओं’ के तहत सॉफ्टवेयर और IT सेवाओं ने वित्त वर्ष 2024 में भारत के कुल सेवा निर्यात में 190.7 बिलियन डॉलर या 56.2% का योगदान दिया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT) और डिजिटल परिवर्तन में इनोवेशन वैश्विक स्तर पर भारत की आईटी विशेषज्ञता की मांग को बढ़ा रहे हैं, इनमें से करीब 80% सेवाएं डिजिटल रूप से प्रदान की जाती हैं. ओबीएस में कानूनी, कर, परामर्श और मार्केट रिसर्च सेवाएं शामिल हैं. ओबीएस ने वित्त वर्ष 2024 में 102.8 बिलियन डॉलर या कुल सेवा निर्यात का 33.2% हिस्से का योगदान दिया. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओबीएस विकास में आईटी सेवाओं से आगे निकलने के लिए तैयार है, क्योंकि मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को लेकर स्पेशलाइज्ड एक्सपर्टाइज्ड और इंटीग्रेशन की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है.

रिपोर्ट में कही गईं ये बातें

रिपोर्ट के मुताबिक, “आईटी और OBS में अपने प्रभुत्व के बावजूद, भारत परिवहन, यात्रा, वित्तीय सेवाओं और बीमा जैसे अन्य वैश्विक सेवा क्षेत्रों में कम प्रतिनिधित्व वाला बना हुआ है, जो सामूहिक रूप से वैश्विक सेवा व्यापार का 64% हिस्सा है. वित्त वर्ष 2024 के दौरान, भारत का व्यापारिक निर्यात पिछले वित्त वर्ष के 451.07 बिलियन डॉलर से घटकर 437.06 बिलियन डॉलर रहा. इसी अवधि में माल का आयात 715.97 बिलियन डॉलर से घटकर 677.24 बिलियन डॉलर रह गया.” इस बीच, भारत का सेवा निर्यात वित्त वर्ष 2024 में 339.62 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 325.33 बिलियन डॉलर था, जबकि आयात वित्त वर्ष 2023 में 182.05 बिलियन डॉलर से घटकर 177.56 बिलियन डॉलर रह गया. माल और सेवाओं सहित कुल व्यापार घाटा वित्त वर्ष 2023 में 121.62 बिलियन डॉलर से घटकर वित्त वर्ष 2024 में 78.12 बिलियन डॉलर रह गया.

यह भी पढ़े: 15 महीने में भारतीय MSME सेक्टर ने सृजित किए 10 करोड़ रोजगार के अवसर
Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version