जियो जेमिनी प्रो प्लान में Google जेमिनी 3 शामिल, 5G यूज़र्स के लिए मुफ्त एक्सेस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जियो ने बुधवार को अपनी जियो जेमिनी सेवा में बड़ा अपडेट पेश किया है. कंपनी ने अब जेमिनी प्रो प्लान में गूगल जेमिनी 3 को भी शामिल कर दिया है. यह प्लान सभी जियो अनलिमिटेड 5जी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त रहेगा. नया अपग्रेड बुधवार से पात्र यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो जाएगा. जेमिनी 3 गूगल का नवीनतम एआई मॉडल है, जिसके जरिए कंपनी उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है. जियो जेमिनी ऑफर के तहत हर योग्य 5जी ग्राहक को 18 महीनों के लिए गूगल के जेमिनी प्रो प्लान का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 35,100 रुपये होती है.

बेहद रोमांचक रहे जेमिनी की शिपिंग के 7 दिन

इस प्लान को जियो यूजर माई जियो ऐप में जाकर क्लेम नाउ बैनर के तहत तुरंत एक्टिवेट कर सकते हैं. इससे पहले, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा था कि जेमिनी की शिपिंग के ये 7 दिन बेहद रोमांचक रहे हैं. उन्होंने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, हम जेमिनी को गूगल के स्केल पर शिप कर रहे हैं. इसमें सर्च में एआई मोड में जेमिनी 3 भी शामिल है, जिसमें अधिक जटिल तर्क और नए गतिशील अनुभव हैं. यह पहली बार है जब हम पहले दिन ही सर्च में जेमिनी शिप कर रहे हैं। जेमिनी 3 आज जेमिनी ऐप, एआई स्टूडियो और वर्टेक्स एआई के डेवलपर्स और हमारे नए एजेंटिक डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म, गूगल एंटीग्रैविटी में भी आ रहा है.

ईमेल संग्रहीत करने जैसी क्रियाओं का दे सकता है प्रस्ताव

उन्होंने आगे कहा, इसके बाद यह आपके उत्तरों का प्रारूप तैयार करने या ईमेल संग्रहीत करने जैसी क्रियाओं का प्रस्ताव दे सकता है, ये सभी गूगल ऐप्स के साथ गहन एकीकरण का उपयोग करके किए जा सकते हैं. यह अमेरिका में गूगल एआई अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए वेब पर उपलब्ध है. पिचाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में बताया कि आप जेमिनी 3 को कुछ भी दे सकते हैं (फोटो, पीडीएफ, स्क्रिबल्स, आदि) और यह आपकी पसंद की कोई भी चीज बना देगा: एक चित्र एक बोर्ड गेम बन सकता है, एक नैपकिन स्केच एक पूरी वेबसाइट में बदल सकता है, एक डायग्राम एक इंटरैक्टिव लेसन में बदल सकता है.

Latest News

अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पल ने पेश की AppleCare Plus कवरेज की सुविधा

टेक कंपनी एप्पल ने जानकारी दी है कि उसने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पलकेयर प्लस विकल्प उपलब्ध करा दिया...

More Articles Like This

Exit mobile version