इस हफ्ते एक लाख करोड़ रुपए से अधिक घटा TCS और भारती Airtel का मार्केटकैप

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केटकैप इस हफ्ते संयुक्त रूप से 1,10,762.97 करोड़ रुपए कम हो गया है. इसकी वजह शेयर बाजार (Stock Market) में आई गिरावट है. 7-11 जुलाई तक के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 932.42 अंक या 1.11% की गिरावट दर्ज की गई है. शेयर मार्केट की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

TCS के शेयर में दर्ज की गई 3.5% की गिरावट

कंपनी का मार्केटकैप 56,279.35 करोड़ रुपए कम होकर 11.81 लाख करोड़ रुपए हो गया है. टीसीएस के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरने के कारण टीसीएस के शेयर में शुक्रवार को 3.5% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, भारती एयरटेल का मार्केटकैप 54,483.62 करोड़ रुपए कम होकर 10.95 लाख करोड़ रुपए हो गया है. इसके अतिरिक्त, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, ICICI Bank, LIC, HDFC Bank और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई.

हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के मार्केटकैप में दिखी बढ़त

इस हफ्ते शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का मार्केटकैप 2.07 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है. समीक्षा अवधि में केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के मार्केटकैप में बढ़त देखने को मिली है. हिदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 42,363.13 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार को कंपनी द्वारा प्रिया नायर को अपनी पहली महिला सीईओ और एमडी नियुक्त किए जाने के बाद शेयर की कीमत में करीब 5% की बढ़ोतरी देखी गई थी.

बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में 5,033.57 करोड़ रुपए का हुआ इजाफा

इस दौरान बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में भी 5,033.57 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला कारोबारी हफ्ता काफी अहम होने वाला है. तिमाही नतीजे, खुदरा महंगाई के आंकड़े, अमेरिका-भारत ट्रेड डील को लेकर नए अपटेड और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से बाजार की चाल प्रभावित होगी. 14-18 जुलाई के कारोबारी सत्र में एचसीएल टेक, नेल्को, टाटा टेक, तेजस नेटवर्क, एडब्लूएल एग्री बिजनेस,एचडीएफसी लाइफ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र,आईटीसी होटल्स,एक्सिस बैंक, HDFC MAC, इंडियन होटल्स, पॉलीकैब, विप्रो और जेएसडब्लू स्टील जैसी कंपनियां नतीजे जारी करेंगी.

More Articles Like This

Exit mobile version