Maruti Suzuki ने रचा इतिहास: भारत में 3 करोड़ कार बिक्री का बनाया रिकॉर्ड

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को घरेलू बाजार में 3 करोड़ कारों की बिक्री का ऐतिहासिक मील का पत्थर पार करने की घोषणा की. कंपनी के अनुसार, पहले 1 करोड़ यूनिट की बिक्री तक पहुँचने में 28 वर्ष और 2 महीने का समय लगा था, जबकि दूसरे 1 करोड़ यूनिट केवल 7 वर्ष और 5 महीने में बिक गए. अब कंपनी ने 3 करोड़ वाहनों की बिक्री का यह मुकाम महज 6 वर्ष और 4 महीने में हासिल किया है, जो भारतीय उपभोक्ताओं के बीच मारुति सुजुकी की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
मारुति सुजुकी द्वारा बेची गई कुल 3 करोड़ कारों में मारुति ऑल्टो कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है, जिसकी अब तक 47 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इसके बाद वैगन आर की 34 लाख यूनिट्स और स्विफ्ट की 32 लाख से अधिक यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा और हाल ही में लॉन्च हुई फ्रोंक्स ने भी कंपनी की टॉप 10 बेस्ट-सेलिंग कारों में जगह बनाई है. मारुति सुजुकी ने अपनी पहली कार, प्रतिष्ठित मारुति 800, 14 दिसंबर 1983 को एक ग्राहक को सौंपी थी.
इसके बाद से ही मारुति सुजुकी भारत में कार से जुड़ा एक भरोसेमंद और लोकप्रिय नाम बन गया। वर्तमान में कंपनी 19 मॉडल्स के करीब 170 वेरिएंट्स की पेशकश करती है. मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि 3 करोड़ कार बिक्री का यह मील का पत्थर कंपनी के लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि उन्हें विनम्रता और कृतज्ञता से भर देती है. ताकेउची ने कहा, जब भारत की लंबाई और चौड़ाई की ओर देखता हूं तो सोचता हूं कि 3 करोड़ ग्राहकों ने अपने आगे बढ़ने के सपनों को लेकर मारुति सुजुकी पर अपना भरोसा जताया है.
उन्होंने आगे कहा कि भारत में कार ऑनरशिप अभी भी प्रति 1000 व्यक्तियों पर 33 व्हीकल है, जो कि दर्शाता की विकास की संभावना मौजूद है. ताकेउची ने कहा, हमारी यात्रा यहां से भी कई आगे बढ़कर है. हम इकोनॉमी और एनवायरमेंट में सकारात्मक योगदान देते हुए अधिक से अधिक लोगों तक मोबिलिटी पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे. कंपनी का कहना है कि वह भारतीय परिवारों के लिए अफोर्डेबल और रिलायबल मोबिलिटी का विस्तार करने के साथ इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी पर अपने ध्यान को केंद्रित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
Latest News

BJP MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्मार्ट क्लास का किया लोकार्पण, महिला सशक्तिकरण और हरित विकास की कई घोषणाएँ कीं

लखनऊ/पीलीभीत: उत्‍तर प्रदेश में एनवायरमेंट वॉरियर्स संगठन द्वारा आज एक विकासोन्मुखी एवं पर्यावरण-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरोजिनी...

More Articles Like This

Exit mobile version