Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत की सबसे बड़ी मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी मॉयल (MOIL) ने जून में अब तक का सर्वाधिक 1.68 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन कर अपनी मजबूत वृद्धि दर जारी रखी है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2% अधिक है. गुरुवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मॉयल ने 5.02 लाख टन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तिमाही उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.8% अधिक है.
अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का शानदार प्रदर्शन
यह सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी स्टील बनाने के लिए इनपुट के रूप में मैंगनीज अयस्क की सप्लाई करती है. कंपनी ने 34,900 मीटर की अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पहली तिमाही एक्सप्लोरेटरी कोर ड्रिलिंग भी हासिल की, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 16.2% की मजबूत वृद्धि दर्शाती है. परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए मॉयल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना (Ajit Kumar Saxena) ने कहा, अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का शानदार प्रदर्शन इसकी मजबूत बुनियादी बातों और निरंतर ग्रोथ आउटलुक को दर्शाता है.
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27% की वृद्धि दर्ज
FY24-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में मॉयल ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Consolidated Net Profit) में 27% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 91.1 करोड़ रुपए की तुलना में 115.7 करोड़ रुपए रहा. तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 433.4 करोड़ रुपए रहा, जो एक वर्ष पहले के 415.9 करोड़ रुपए से 4.2% अधिक है. परिचालन प्रदर्शन स्थिर रहा, EBITDA सालाना आधार पर 8.7% बढ़कर 139.4 करोड़ रुपए हो गया.
EBITDA मार्जिन एक वर्ष पहले की अवधि में 30.9% से बढ़कर 32.2% हुआ
ईबीआईटीडीए मार्जिन एक वर्ष पहले की अवधि में 30.9% से बढ़कर 32.2% हो गया, जो बेहतर लागत नियंत्रण और दृढ़ मूल्य निर्धारण को दर्शाता है. तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा के दौरान मॉयल बोर्ड ने FY24-25 के लिए 4.02 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के भुगतान को भी मंजूरी दी है. यह पिछले वर्ष के 3.50 प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की तुलना में 15% की वृद्धि दर्शाता है.