देश में महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के लिए शुरू किए गए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत 20 सितंबर तक 2.83 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं. यह पहल 17 सितंबर से शुरू हुई थी. इन शिविरों में कैंसर, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल जैसी नॉन-कम्युनिकेबल बीमारियों की जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया जा रहा है.
76 लाख से अधिक लोगों ने लिया लाभ
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 76 लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया है. इनमें से लगभग 37 लाख लोगों की हाई ब्लड प्रेशर की जांच की गई, जबकि 35 लाख से अधिक लोगों की डायबिटीज की स्क्रीनिंग की गई है.
महिलाओं में कैंसर की जांच
महिला स्वास्थ्य पर खास ध्यान देते हुए, अब तक 9 लाख से अधिक महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई है. वहीं 4.7 लाख से ज्यादा महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग हुई है. इसके अलावा 16 लाख से अधिक लोगों का ओरल कैंसर परीक्षण किया गया.
मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं
अभियान के दौरान 18 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं की एंटिनेटल जांच की गई. साथ ही 51 लाख बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए.
अन्य प्रमुख आंकड़े
15 लाख से ज्यादा लोगों की एनीमिया स्क्रीनिंग
22 लाख नागरिकों की टीबी जांच
2.3 लाख लोगों की सिकल सेल डिजीज जांच
1.6 लाख से अधिक नए रक्तदाता पंजीकृत
4.7 लाख नए आयुष्मान/पीएम-जेएवाई कार्ड जारी
राष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी
अभियान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एम्स, मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय महत्व के संस्थान और निजी अस्पतालों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इन संस्थानों ने 3,410 स्पेशलिटी कैंप आयोजित किए, जिनमें 5.8 लाख से अधिक नागरिकों को लाभ मिला है. यह अभियान न केवल राज्य सरकारों की पहल है, बल्कि सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत को भी मजबूत करता है और देशभर में व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में सहायक साबित हो रहा है.
यह भी पढ़े: जुलाई और पिछले साल की तुलना में बढ़ी बुनियादी क्षेत्र की रफ्तार