PMGSY के अंतर्गत अब तक 7.83 लाख किलोमीटर की सड़कों का हुआ निर्माण, 9,891 पुल भी बने

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत अब तक देशभर में 1.83 लाख से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जा चुका है, जिनकी कुल लंबाई लगभग 7,83,727 किलोमीटर है. इसके साथ ही 9,891 पुलों का निर्माण भी किया गया है. इस योजना के तहत किए गए कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. यह जानकारी सरकार की ओर से रविवार को साझा की गई.
PMGYSY ने न केवल ग्रामीण भारत को सड़कों से जोड़ा है, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को भी सरल बनाया है. इसके अतिरिक्त, इस योजना ने कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं, जिससे किसानों को अपनी फसलों के बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिली है. समग्र रूप से देखा जाए तो यह योजना ग्रामीण गरीबी को कम करने में भी एक अहम भूमिका निभा रही है.
सरकारी बयान में कहा गया कि अगस्त 2025 तक, ग्रामीण विकास के एक प्रमुख घटक के रूप में पीएमजीएसवाई के तहत 8,38,611 किलोमीटर लंबी कुल 1.91 लाख ग्रामीण सड़कें और 12,146 पुल स्वीकृत किए गए हैं. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में एकल बारहमासी सड़क के माध्यम से असंबद्ध बस्तियों को संपर्क प्रदान करना. हाल के वर्षों में PMGSY के लिए उच्च बजट आवंटन ग्रामीण सड़क संपर्क को मजबूत करने पर सरकार के फोकस को दर्शाता है.
चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए, इस कार्यक्रम को 19,000 करोड़ रुपए का बजट प्राप्त हुआ है, जो ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार, बारहमासी सड़क संपर्क सुनिश्चित करने और गांवों में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर समर्थन को दिखाता है. PMGSY ग्रामीण सड़क निर्माण में स्थानीय, गैर-पारंपरिक और हरित प्रौद्योगिकियों के उपयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है.
ग्रामीण सड़क निर्माण में नई और हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने से लागत कम करने में मदद मिलती है और साथ ही औद्योगिक और नगरपालिका अपशिष्ट का प्रभावी निपटान संभव होता है. यह कई सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने में विशेष रूप से गरीबी उन्मूलन से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी योगदान देता है.
इस योजना के तहत, अगस्त 2025 तक, नई और हरित प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके कुल 1,66,694 किलोमीटर सड़क लंबाई स्वीकृत की गई है, जिसमें से 1,24,688 किलोमीटर का निर्माण पहले ही हो चुका है.
Latest News

देश में चल रहा है हिन्दी और भारतीय भाषाओं के संवर्धन का दौर: डा. दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में 2014 के बाद  हिन्दी...

More Articles Like This

Exit mobile version