Sensex Closing bell: नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिसला बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Closing bell: शुक्रवार को शेयर बाजार में जारी तेजी का सिलसिला थम गया. हफ्ते के आखिरी दिन कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में गिरावट आने लगी. ऐसे में बीएसई सेंसेक्स 85,978.25 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 264.27 अंकों की गिरावट के साथ 85,571.85 अंकों पर आकर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 50 भी 26,277.35 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद 37.10 अंकों के नुकसान के साथ 26,178.95 अंकों पर बंद हुआ.

कैसे बंद हुई सेंसेक्स की कंपनियां

बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर जबकि 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्‍स की तरह ही निफ्टी का भी हाल रहा. निफ्टी 50 की 50 में से 29 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलवा के साथ बंद हुए.

सनफार्मा के शेयरों में तेज बढ़त

वहीं, सेंसेक्स के लिए दिग्गज फार्मा कंपनी सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 2.67 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. इसके अलावा टाइटन के शेयरों में 1.58 फीसदी, एनटीपीसी के शेयरों में 1.51 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.50 फीसदी, एचसीएल टेक के शेयरों में 1.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 1.10 फीसदी की तेजी देखी गई.

पीएसयू स्टॉक पावरग्रिड के शेयरों में जोरदार गिरावट

इसके अलावा, पावरग्रिड के शेयरों में भी आज सबसे अधिक 2.75 फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की गई. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1.80 फीसदी, भारती एयरटेल के शेयरों में 1.74 फीसदी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 1.69 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में 1.39 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में 1.37 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 1.08 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढें:-Israel: इजरायल ने उत्तरी गाजा के स्कूल पर दागीं मिसाइल, महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This