Sensex Closing bell: भारत पर अमेरिकी टैरिफ के ऐलान के बीच घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए. दिनभर के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 308.47 अंक की गिरावट के बाद 80,710.25 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 भी 73.20 अंक टूटकर 24,649.55 के लेवल पर टिका.
बता दें कि आज के सत्र में, ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इस दौरान व्यापक बाजार में भी 0.8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई. दिनभर के कारोबार में लगभग 1708 शेयरों में तेजी आई, 2184 शेयरों में गिरावट आई और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इसे भी पढें:-Greater Noida का Deepak रातों रात बना 1,13,55,00,00,000 का मालिक, जानिए कैसे बदल गई किस्मत!