बीकानेर में घूमने आई विदेशी महिला से दुष्कर्म, डिनर के बहाने बुलाया था होटल, जांच के आदेश

Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर में घूमने आई विदेशी महिला को डिनर के बहाने होटल बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. मामला बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित एक होटल का है. मामला विदेशी नागरिक से जुड़ा है, प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. अधिकारियों ने कहा है कि दोषी को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच बीकानेर एसपी कावेंद्र सागर के नेतृत्व में की जा रही है.

भ्रमण पर आई विदेशी महिला होटल में ठहरी थी

जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बीकानेर भ्रमण पर आई विदेशी महिला होटल में ठहरी थी. महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे डिनर के बहाने होटल बुलाया और वहीं दुष्कर्म किया. महिला भारत में वर्किंग वीजा पर रह रही है और बीकानेर के एक अपार्टमेंट में किराए से रहती है. घटना के सामने आने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पीबीएम अस्पताल में विशेष मेडिकल बोर्ड से कराया गया, ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे. पुलिस आरोपी के मोबाइल की लोकेशन व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है.

मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. होटल कर्मचारियों और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है. करीब एक महीने पहले उदयपुर जिले में भी फ्रांस की एक युवती के साथ रेप की घटना सामने आई थी. फ्रांस की युवती विज्ञापन की शूटिंग करने उदयपुर आई थी. आरोपी युवक ने पहले उस युवती से दोस्ती की. कैफे में ले जाकर उसके साथ पार्टी की. इस दौरान आरोपी ने काफी मात्रा में शराब पी ली थी. बाद में उसे एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

More Articles Like This

Exit mobile version