Sensex Closing bell: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे.
इसके अलावा, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 87.84 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत बढ़कर 81,873.58 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंक यानि कि 0.09 प्रतिशत बढ़कर 25,090.75 के स्तर पर बंद हुआ.
इसे भी पढें:-Mother Dairy Price Cut: महंगाई पर मदर डेयरी का प्रहार: दूध, मक्खन और पनीर हुए सस्ते, जानिए नए रेट्स