Sensex Closing Bell: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी पहुंचा 23300 के पार, जानिए सेंसेक्स का हाल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद क्लोजिंग भी हरे निशान पर ही हुई. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की हरे निशान पर बंद हुए. हालांकि इससे पहले निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स दिन के कारोबार में अपने नए हाई पर पहुंचे.

वहीं, दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिली. आखिरकार सेंसेक्स 149.98 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 76,606.57 के स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं, निफ्टी की 58.11 (0.25%) अंक चढ़कर 23,322.95 के लेवल पर क्लोजिंग हुई.

आज के टॉप गेनर्स

शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की सूची में पावर ग्रिड, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, एसबीआई लाइफ, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल रहे.

आज के टॉप लूजर्स

बात करें टॉप लूजर्स की तो इस कैटेगरी में महिंद्रा, एचयूएल, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर, टाइटन, इंफोसिस और अदानी पोर्ट्स के शेयर शामिल थे. जबकि शेयर बाजार ने दिन के कामकाज में रिकॉर्ड हाई छू लिया था जिसके बाद भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, सिप्ला, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर कामकाज करते दिखे.

इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: चांदी हुई सस्ती, सोने के बढ़े भाव; जानिए ताजा कीमत

Latest News

‘मारब सिक्सर के, 6 गोली छाती में’, PM Modi बोले- यही है ‘जंगलराज’ वालों का तौर-तरीका और प्लान

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 'जंगलराज' वाले सत्ता...

More Articles Like This

Exit mobile version