Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूत शुरुआती की है. इस दौरान बाजार के खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 279.19 अंक चढ़कर 80,781.18 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. ऐसे ही निफ्टी 50 भी 69.95 अंक चढ़कर 24,416.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
टॉप गेनर और टॉप लूजर
इसके अलावा, 30 प्रमुख कंपनियों वाले सेंसेक्स में आज के कारोबार की शुरुआत में 23 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि 7 शेयर लाल निशान में दिखे. आज कारोबार की शुरुआत में निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटरनल सबसे ज्यादा लाभ में हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, डॉ रेड्डीज लैब्स सबसे ज्यादा नुकसान में देखे गए. बैंक को छोड़कर, दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं. एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस में 1-1 प्रतिशत की तेजी है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधा-आधा प्रतिशत की तेजी है.
इसके अलावा, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स, पीएनबी गिल्ट्स, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, ग्रेविटा इंडिया, सनटेक रियल्टी, सिटी यूनियन बैंक, एथर इंडस्ट्रीज, शिल्पा मेडिकेयर, बीएसई, जीओसीएल कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, इंद्रप्रस्थ गैस और टाटा स्टील जैसे शेयरों पर विशेष फोकस है.
इसे भी पढें:-ताबड़तोड़ एक्शन में भारत सरकार, न्यूज पोर्टल बलूचिस्तान टाइम्स और बलूचिस्तान पोस्ट का X अकाउंट किया बैन