Sensex Opening Bell: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 146.49 अंकों की बढ़त के के साथ 81,695.22 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, एनएसई का निफ्टी 51.5 अंकों की तेजी के साथ 25057 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में शामिल इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स प्रमुख लाभ में रहे, जबकि इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे. वहीं, बाजार खुलते ही एक समय सेंसेक्स 200.62 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 81,749.35 पर और निफ्टी 61.65 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 25,067.15 पर ट्रेड कर रहा था. लगभग 1606 शेयरों में तेजी, 565 शेयरों में गिरावट और 181 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
डॉलर के मुकाबले में रुपया कमजोर
वहीं, आज शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे गिरकर 88.42 के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच रुपये पर दबाव विदेशी पूंजी की लगातार निकासी, अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती, और भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ संबंधी तनावों के कारण बना हुआ है. इसके अलावा, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.39 पर खुला, लेकिन जल्द ही कमजोर होकर 88.42 के निचले स्तर तक पहुंच गया. यह पिछले सत्र के बंद स्तर से 7 पैसे की गिरावट को दर्शाता है.
इसे भी पढें:-ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, इस मामले में पाया गया दोषी