Sensex opening bell: लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त शुरुआत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sensex opening bell: अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को नहीं मिला. भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार के कारोबारी दिन सुस्त शुरुआत के साथ लाल निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर्स में बिकवाली देखी जा रही थी.

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार की सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 355.57 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,641.56 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 113.65 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,940.25 स्तर पर बना हुआ था.

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

इस दौरान सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, सनफार्मा, आईटीसी, टाटा स्टील, इटरनल, इंफोसिस और पावरग्रिड टॉप लूजर्स थे. जबकि एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स रहे. वहीं, बात करें एशियाई बाजारों की बात करें तो जकार्ता, सोल, जापान, चीन, हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. केवल बैंकॉक लाल निशान में कारोबार कर रहा था.

इसे भी पढें:-Bihar Election 2025: आज एनडीए का घोषणा पत्र होगा जारी, युवाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

Latest News

इथियोपिया के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित हुए PM Modi, डॉ. अबी अहमद का जताया आभार

PM Narendra Modi Conferred Ethiopia's Highest Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16-17 दिसंबर को इथियोपिया की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा...

More Articles Like This

Exit mobile version