Bihar Election 2025: आज एनडीए का घोषणा पत्र होगा जारी, युवाओं के लिए हो सकता है बड़ा ऐलान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब सियासी जंग तेज होती हुई नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ओर जहां मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभाओं संबोधित करेंगे तो वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. इसी बीच खबर ये भी है आज गृहमंत्री अमित शाह पटना में एनडीए का साझा घोषणा पत्र जारी कर सकते है.

आज जारी होगा NDA का साझा घोषणापत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा NDA का साझा घोषणापत्र जारी करेंने के दौरान एनडीए में शामिल सभी दलों के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस घोषणा पत्र में फ्री बिजली, महिलाओं को आर्थिक मदद और युवाओं को लेकर कई चुनावी घोषणाएं की जा सकती है.साथ ही उड़ीसा, कर्नाटक और गुजरात की तर्ज पर बिहार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों के क्लस्टर की स्थापना करने की बात भी हो सकती है.

पीएम मोदी की आज दो रैलियां

बता दें कि बिहार के चुनावी दंगल में आज दूसरी बार पीएम मोदी उतरेंगे. पीएम मोदी गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में पीएम की जनसभा होगी. दोपहर पौने एक बजे छपरा के एयरपोर्ट ग्राउंड पर रैली होगी. इसके अलावा, गृहमंत्री अमित शाह भी आज फिर बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे. वह लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इसे भी पढें:-PM Modi आज मुजफ्फरपुर-छपरा में करेंगे चुनावी सभा, NDA की भव्य जीत का जताया भरोसा

Latest News

बिहार को लालटेन युग में रखने वाले बिजली कैसे दे पाएंगे, PM Modi ने RJD पर साधा निशाना

PM Modi: बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष पर जमकर निशाना...

More Articles Like This

Exit mobile version