Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 230,03 अंक की उछाल के साथ 83,446.31 के लेवल पर देखा गया. जबकि एनएसई निफ्टी भी 81.5 अंक की बढ़त के साथ 25,573.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
सोमवार को शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में एशियन पेंट्स, एलएंडटी, हिंडाल्को, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं. वहीं, ट्रेंट, अपोलो हॉस्पिटल्स, मैक्स हेल्थकेयर, मारुति सुज़ुकी और डॉ. रेड्डीज़ लैब्स जैसे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
इसे भी पढें:- Gold Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन भी स्थिर रहे सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

