Sensex opening bell: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के बाद लुढ़क गया. सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर एक समय बीएसई सेंसेक्स 140.24 अंक की गिरावट के साथ 85427.24 अंक के लेवल पर कारोबार करता दिखा. इसी समय एनएसई का निफ्टी भी 23.3 अंक की कमजोरी के साथ 26149.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लुजर्स
आज निफ्टी में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख बढ़त बनाने वाले शेयरों में शामिल हैं. वहीं, मैक्स हेल्थकेयर, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक कमजोर प्रदर्शन करते हुए नुकसान में रहे.
30-सेंसेक्स कंपनियों में से, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एटर्नल और भारती एयरटेल प्रमुख पिछड़ने वाली कंपनियों में शामिल थीं. हालांकि, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील फायदे में रहने वाली कंपनियों में शामिल दिखीं.
एशियाई शेयर बाजारों का हाल
इसके अलावा, एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का SSE कम्पोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स पॉजिटिव दायरे में ट्रेड कर रहे थे. सोमवार को अमेरिकी बाज़ार तेज़ी के साथ बंद हुए. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत गिरकर 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में हिंसा पर UN ने जताई चिंता, कहा- अल्पसंख्यकों को सुरक्षित महसूस कराने की जरूरत

