उद्योग अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के शुरुआती पाँच महीनों में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है, जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है. यह प्रदर्शन पिछले वित्त वर्ष (FY25) की समान अवधि के 64,500 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 55% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है.
टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Apple के अनुबंध निर्माता— टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और फॉक्सकॉन — इस तेज़ बढ़त में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. उद्योग सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों ने कुल निर्यात का लगभग 75% हिस्सा दिया है, जिसकी कुल कीमत 75,000 करोड़ रुपये से अधिक आँकी गई है.
यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब अमेरिका और अन्य वैश्विक बाज़ारों के साथ टैरिफ व व्यापार से जुड़ी चुनौतियाँ बनी हुई हैं, फिर भी भारत का स्मार्टफोन उत्पादन और निर्यात तेज़ी से वैश्विक मानचित्र पर अपनी जगह बना रहा है.