बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद, शाम के सत्र में खुलेगा MCX

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Share Market Holidays: आज बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट के इक्विटी, डेरिवेटिव्स और एसएलबी सहित सभी सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा. मंगलवार यानी 18 जुलाई से फिर से नॉर्मल ट्रेडिंग होगी. बता दें कि इस साल भारतीय शेयर बाजार की कुल 15 छुट्टियां हैं. बकरीद के बाद 17 जुलाई को मुहर्रम के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा. फिर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस , 2 अक्टूबर को गांधी जयंती , 1 नवंबर को दिवाली, 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.

जानें क्‍या एमसीएक्स भी रहेगा बंद

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एमसीएक्स पर भी आज 17 जून को सुबह के सेशन में कोई काम नहीं हो रहा है. हालांकि, एमसीएक्स शाम के सेशन में 5 बजे से 11:55 PM तक खुला रहेगा.

इस हफ्ते बाजार का हाल

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि.के शोध प्रमुख संतोष मीणा के अनुसार, यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला है और किसी बड़े संकेतक का अभाव है. हालांकि, बजट को लेकर चर्चा के बीच क्षेत्र विशेष के स्‍टॉक्‍स में गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. खासतौर से शेयर बाजार का रुख मानसून की प्रगति तथा संस्थागत निवेशकों के प्रवाह पर निर्भर करेगा. वैश्विक मोर्चे पर चीन के आंकड़े, डॉलर सूचकांक का उतार-चढ़ाव तथा अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बाजार की दृष्टि से अहम रहेगा. इसके अलावा ग्‍लोबल लेवल पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के तुलना में रुपये का उतार-चढ़ाव भी शेयर बाजार की दृष्टि से अहम होगा.

ये भी पढ़ें :- PM Modi से लेकर लेकर राहुल गांधी तक, भारत के राजनेताओं ने दी ईद उल अजहा की शुभकामनाएं

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This