Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त लेकर खुला है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्‍स सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 84 अंक की बढ़त के साथ 77,690 के स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह सपाट कारोबार करता दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में 7.75 अंक की मामूली गिरावट लेकर 23,584 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखाई दिया.

बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर, जबकि 15 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. 2206 ट्रेडेड स्टॉक्स में से 1868 शेयरों में तेजी, 317 में गिरावट और 58 शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते दिखे. एनएसई का कुल मार्केट कैप 412.21 लाख करोड़ रुपये पर बना हुआ था.

इन शेयरों में दिख रही तेजी

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी सार्थक मेटल्स में 14 प्रतिशत, एमबीएल इंफ्रा में 13 प्रतिशत, उमा एक्सपोर्ट्स में 11 प्रतिशत, नोर्थ ईस्टर्न में 8.23 प्रतिशत और बिनानी इंडस्ट्रीज में 5.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इससे इतर आईआरआईएस क्लोथिंग्स में 14 प्रतिशत, TECIL CHEMICALS में 10 प्रतिशत, GARWARE TECHNICAL में 9 प्रतिशत, AEGIS LOGISTICS में 7 प्रतिशत और एमटी एजुकेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट आई.

सेक्टोरल इंडेक्‍स का हाल

बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक तेजी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.47 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.18 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.31 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.37 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.22 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.12 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.67 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.91 प्रतिशत देखने को मिली. इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.36 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.71 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.66 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.93 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.41 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- IPL 2025 CSK Vs RCB: चेन्नई-बेंगलुरु के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, चेपॉक के मैदान पर किसका होगा राज?

Latest News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति ने निकाली श्रद्धांजलि यात्रा

Pahalgam Terror Attack: कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति (कोलकाता) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए शुक्रवार को...

More Articles Like This

Exit mobile version