Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, इन स्टॉक्स में आई तेजी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है. हालांकि, स्‍टॉक मार्केट में बड़ी तेजी नहीं है, लेकिन लगातार तेजी जारी है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 68.09 अंक उछलकर 81,779.84 के स्‍तर पर खुला है. वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 13.05 अंकों की बढ़त लेकर  25,030.80 के स्‍तर पर खुला है.

इन स्टॉक्स में आई तेजी

आज के कारोबार में  टाटा मोटर्स, टाइटन, सनफार्मा, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, बजाज फिन्सर्व, रिलायंस, एनटीपीसी और मारुति में तेजी नजर आ रही है. वहीं, एचडीएफसी बैंक  बाजज फाइनेंस, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटकबैंक में गिरावट दर्ज की गई है. आज बैंकिंग एक्सपायरी होने के वजह से बैंकों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

कल शेयर बाजार रकी सपाट क्‍लोजिंग

बता दें भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को काफी उतार-चढ़ाव रहा और बीएसई सेंसेक्स मामूली 14 अंक के लाभ में बंद हुआ. हालांकि, एनएसई निफ्टी अपने अबतक के हाई लेवल 25,017 अंक पर बंद हुआ. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, धातु, टिकाऊ उपभोक्ता और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों में मुनाफावसूली ने दूरसंचार, प्रौद्योगिकी और आईटी स्‍टॉक्‍स में लाभ को हल्का किया. लगातार नौवां सेशन रहा जब निफ्टी में बढ़त रही है.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत पर लगी ब्रेक, चांदी के बढ़े भाव; जानिए कीमत

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version