Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 198.04 अंकों की तेजी लेकर 81,535.99 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी 53.45 अंक की बढ़त लेकर 24,874.55 के स्‍तर पर दिखा.

आज के कारोबार में इंडिक्यूब स्पेसेस, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स, दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर एयरपोर्ट्स, आस्क ऑटोमोटिव, जीई वर्नोवा टीएंडडी इंडिया, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो जैसे शेयरों पर नजर रहेगी. इंडिक्यूब स्पेसेस, जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की आज लिस्टिंग है.

निफ्टी के टॉप गेनर्स 

आज एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

निफ्टी के टॉप लूजर्स

टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

एक्सपर्ट की राय में निफ्टी की कैसी रहेगी चाल

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य बाजार रणनीतिकार, आनंद जेम्स ने निफ्टी को लेकर कहा है कि पसंदीदा राय दिन की शुरुआत में कॉन्सोलिडेशन की उम्मीद कर रही है. लेकिन अगर गिरावट 24,740 से ऊपर बनी रहती है, तो 24,960 तक पहुंचने के लिए नए सिरे से उछाल की उम्मीद करें. 24,960-25,050 का क्षेत्र तय करेगा कि आगे 25,330 तक विस्तार होगा या 24,650 तक गिरावट होगी. जैसा कि कल कहा गया था, 24,450 या 24,000 तक की गिरावट तुरंत नहीं हो सकती है.

ये भी पढ़ें :- Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित, जाने क्यों लिया गया फैसला

Latest News

CM योगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक, MLA डॉ. राजेश्वर सिंह रहे मौजूद

Lucknow: बुधवार को सीएम आवास पर लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी...

More Articles Like This