Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत क्लोजिंग, नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ. बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स में बढ़त दर्ज की गई. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 141.34 अंक (0.18%)  उछलकर 77,478.93 के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 51.00 (0.22%)  अंकों की तेजी लेकर 23,567 अंक के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आज के कारोबार में बैंकिंग, एग्रीकल्चर और मेटल स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली.

इन शेयरों में आया उछाल

आज तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस के शेयर एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टीसीएस के शेयर घाटे में रहे.

बता दें कि शेयर बाजार आज के शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाने के बाद अत्यधिक अस्थिर रुझानों के चलते जल्द ही सपाट कारोबार करने लगे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स और​ निफ्टी में गिरावट भी आई. दोनों इंडेक्स लाल निशान में पहुंच गए. बाद में रिकवरी करते हुए हरे निशान में बंद हुए.

ये भी पढ़ें :- पुतिन ने किम जोंग को तोहफे में दी ऐसी कार, बम-गोली का भी नहीं होगा असर; जानिए खासियत

Latest News

जहां कभी था माओवादी आतंक का अंधेरा, ऑपरेशन सिंदूर ने खुशी के दीप जलाए: PM Modi

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को एक बार...

More Articles Like This

Exit mobile version