Stock Market: गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को कमजोरी देखने को मिल रही है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स (BSE Sensex) 155.94 अंक फिसलकर 81,395.69 के स्‍तर पर खुला है. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 25.50 अंकों की कमजोरी लेकर 24,800 के स्‍तर पर खुला है. अगर तेजी और मंदी वाले शेयरों पर नजर डालें तो इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी में तेजी दिखी है. वहीं आईटीसी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा, टाइटन में गिरावट दर्ज की गई है.

एक्‍सपर्ट बोले…

एक्सपर्ट के अनुसार, आज अप्रैल महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े और शुक्रवार को मार्च तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के आंकड़ें जारी होंगे. इन महत्वपूर्ण आंकड़ों पर निवेशकों की नजर रहेगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि.के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा के मुताबिक, हम इस समय मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच तेजड़ियों और मंदड़ियों में खींचतान देख रहे हैं. हालांकि, अच्छे मानसून और मजबूत वृहद आर्थिक आंकड़ों जैसे अनुकूल घरेलू कारक सकारात्मक माहौल बनाए रखने में सहायता कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी 

बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईटीसी, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर नुकसान में दिखे. आईटीसी के शेयर में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. इन्फोसिस, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर फायदे में दिखे. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में दिखे. जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में दिखा. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को भारी बढ़त देखने को मिली. नैस्डैक कम्पोजिट में 2.47 प्रतिशत, एसएंडपी 500 में 2.05 प्रतिशत तथा डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.78 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :– Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, यहां जानें आपके शहर में क्‍या है रेट?

Latest News

Neeraj Samman Samaroh: महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की 7वीं पुण्यतिथि पर दिल्‍ली में दिग्गजों का समागम, CMD उपेन्‍द्र राय ने दीप प्रज्वलन कर किया...

Niraj Samman Samaroh 2025: महाकवि गोपाल दास ‘नीरज’ की 7वीं पुण्यतिथि पर ‘निरंतर नीरज सम्मान समारोह 2025’ का आयोजन किया...

More Articles Like This

Exit mobile version