Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल यूनिट के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 335 रुपए प्रति यूनिट की कीमत पर लिस्ट हुए, जो डिस्कवरी प्राइस 260.75 रुपए प्रति यूनिट से 28.5% अधिक है. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 330.25 रुपए प्रति यूनिट पर लिस्ट हुए, जो डिस्कवरी प्राइस 261.90 रुपए से 26.09% ऊपर था.
हालांकि, लिस्टिंग के बाद शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली. सुबह लगभग 11:35 बजे NSE पर शेयर 1.90% की कमी के साथ 328.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे. इस दौरान, टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल यूनिट के शेयर भी 0.69% की गिरावट के साथ 404.75 रुपए पर कारोबार कर रहे थे.
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पिछले साल अपने कमर्शियल वाहन और पैसेंजर वाहन कारोबार को बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए 1:1 के अनुपात में अलग-अलग लिस्ट करने का ऐलान किया था. यह डीमर्जर एक अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो गया है. इसकी रिकॉर्ड डेट 14, अक्टूबर, 2025 थी.
इसके तहत, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवी) के शेयरों ने 14 अक्टूबर को एक स्वतंत्र इकाई के रूप में शेयर बाजार में कारोबार करना शुरू किया था, जिसका मूल्य रिकॉर्ड डेट पर समायोजन के बाद लगभग 400 रुपए प्रति शेयर था. टाटा मोटर्स के डीमर्जर से पहले 660.75 रुपए की क्लोजिंग प्राइस के आधार पर यह मूल्यांकन किया गया था, जबकि वाणिज्यिक वाहन इकाई के शेयर का अनुमानित डिस्कवरी रेंज 260 रुपए से 270 रुपए प्रति शेयर था.
डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का मार्केट कैप 1.51 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है, जबकि टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन इकाई का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है.