बिजली, ऊर्जा और बैंकिंग जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर में केंद्र ने 9,700 से ज्यादा साइबर सुरक्षा किए ऑडिट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (Indian Computer Emergency Response Team- इन) और नेशनल क्रिटिकल इंफोर्मेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सेंटर (National Critical Information Infrastructure Protection Centre) ने मिलकर देश भर में बिजली, ऊर्जा और BFSIजैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 9,798 सुरक्षा ऑडिट किए हैं. सरकार, भारत के डिजिटल और फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर (Digital and Physical Infrastructure) के लिए साइबर खतरों के प्रति सचेत है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने राज्यसभा में कहा, भारत सरकार की नीतियों का उद्देश्य सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह साइबरस्पेस सुनिश्चित करना है. बिजली, परिवहन या बैंकिंग जैसे क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्बाध और सुरक्षित संचालन के लिए कई पहल की गई हैं. सीईआरटी-इन (CERT-In) ने इन ऑडिट के लिए 200 साइबर सुरक्षा संगठनों को सूचीबद्ध किया है. साइबर एजेंसी स्टेट/सेक्टोरल कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पॉन्स टीम्स (State/Sectoral Computer Security Incident Response Teams) की स्थापना के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करती है.
सेक्टर-स्पेसिफिक सीएसआईआरटी, जैसे फाइनेंस सेक्टर में सीएसआईआरटी (CSIRT-FIN) और पावर सेक्टर में सीएसआईआरटी (CSIRT-Power), साइबर सुरक्षा मुद्दों के समन्वय और संबंधित क्षेत्रों में साइबर मजबूती बढ़ाने के लिए कार्यरत हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) ने विदेशी समाधानों पर निर्भरता कम करने के लिए मोबाइल सुरक्षा, फोरेंसिक, लॉग कलेक्शन और विश्लेषण आदि में कई स्वदेशी साइबर सुरक्षा उपकरण विकसित किए हैं. सीईआरटी-इन ने साइबर हमलों और साइबर आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए सभी सरकारी निकायों के लिए एक साइबर क्राइसिस मैनेजमेंट प्लांट (CCMP) तैयार की है। सीसीएमपी साइबर संकट से उबरने में समन्वय और मजबूती बढ़ाने के लिए रणनीतिक ढांचा प्रदान करता है.
इसके अतिरिक्त, स्टेट/सेक्टोरल लेवल क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान के विकास और कार्यान्वयन में सहायता के लिए दिशानिर्देश दस्तावेज और टेम्पलेट प्रकाशित किए गए हैं. सीईआरटी-इन नियमित रूप से सरकारी निकायों और प्रमुख संगठनों के लिए वर्कशॉप आयोजित करता है ,ताकि उन्हें साइबर सुरक्षा खतरे के परिदृश्य के बारे में जागरूक किया जा सके और उन्हें सीसीएमपी तैयार करने और उसे लागू करने में सक्षम बनाया जा सके। अब तक ऐसी 205 सीसीएमपी वर्कशॉप आयोजित की जा चुकी हैं.
Latest News

टीवी पर शानदार वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास की बेटी संग मनाई हरियाली तीज

Smriti Irani : क्‍योंकि सास भी कभी थी, के रीबूट के साथ टेलीविजन पर वापसी करने वाली स्मृति ईरानी...

More Articles Like This

Exit mobile version