TVS Suzuki October Sales: जीएसटी सुधार और मजबूत फेस्टिव डिमांड के चलते दोपहिया वाहनों की बिक्री में आया उछाल

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

TVS Suzuki October Sales: जीएसटी 2.0 सुधारों और मजबूत फेस्टिव डिमांड के चलते अक्टूबर महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टीवीएस मोटर कंपनी ने बताया कि उसकी बिक्री में 11% की वृद्धि हुई है, जबकि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भी अपनी बिक्री में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. टीवीएस मोटर के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर में कुल 5,43,557 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल इसी अवधि के 4,89,015 यूनिट्स की तुलना में 11% की बढ़ोतरी को दर्शाता है. कंपनी के अनुसार, दोपहिया वाहन सेगमेंट में कुल 5,25,150 यूनिट की बिक्री हुई.

टीवीएस मोटर की बिक्री में 10% सालाना वृद्धि

जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 478,159 यूनिट्स बेची थीं. यह सालाना आधार पर 10% की वृद्धि को दर्शाता है. इसके अलावा, कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,21,631 यूनिट की बिक्री की, जो कि अक्टूबर 2024 की 3,90,489 यूनिट की तुलना में 8% की सालाना वृद्धि को दर्शाता है. टीवीएस मोटर ने अक्टूबर में सालाना आधार पर 16% की वृद्धि दर्ज करवाते हुए कुल 2,66,715 मोटरसाइकल बेचीं. जबकि स्कूटर को लेकर यही आंकड़ा 2,05,919 यूनिट रहा, जो कि अक्टूबर 2024 के 1,93,439 यूनिट से 7% की वृद्धि को दर्शाता है.

टीवीएस और सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री में उछाल

इसके अलावा, कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री भी सालाना आधार पर 11% बढ़कर 32,387 यूनिट्स तक पहुंच गई. वहीं, थ्री-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ने 18,407 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. दूसरी ओर, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अक्टूबर में 1,29,261 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक की अपनी सबसे बड़ी मासिक बिक्री हासिल की. पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 1,20,055 यूनिट्स बेचे थे, जो सालाना आधार पर 8% की वृद्धि को दर्शाता है. इस बार कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,03,454 यूनिट्स बेचे और 25,807 यूनिट्स का निर्यात किया. पिछले वर्ष अक्टूबर में 15,115 यूनिट्स का निर्यात हुआ था, जिससे इस बार निर्यात में 71% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई.

More Articles Like This

Exit mobile version