AIBE 19 Result: बीसीआई जल्‍द जारी करेगा ऑल इंडिया बार एग्जाम का रिजल्ट, 22 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

AIBE 19 Result: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन परीक्षा का परिणाम जल्‍द ही जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्‍यथी बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर विजिट कर जरूरी डिटेल्स एंटर करके चेक कर सकेंगे.

बीसीआई की ओर से ऑल इंडिया बार एग्जाम का आयोजन 22 दिसंबर, 2024 को किया गया था. इसके बाद, परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 30 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी. अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए 10 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया था. वहीं, अब अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है, जिसके जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.

संभावना जताई जा रही है कि बीसीआई रिजल्ट के साथ ही फाइनल उत्तरकुंजी भी जारी करेगा. हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारीक बयान जारी नहीं हुआ है, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल् पर नजर बनाएं रखें.

AIBE 19 Result: रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर ‘परिणाम’ या ‘परीक्षा’ सेक्शन पर जाना है. फिर एआईबीई 19 रिजल्ट से संबंधित लिंक को पहचानें और उस पर क्लिक करना है.

अब, एक नया पेज आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, पंजीकरण या रोल नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा. यहां, जरूरी जानकारी देने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. एआईबीई परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रस्तुत किया जाएगा. अब परिणाम डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Latest News

पाकिस्तान के न्यूक्लियर टेस्ट की वजह से आ रहे भूकंप, ट्रंप का दावा

Nuclear Weapons : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा करते हुए बताया है कि वर्तमान में पाकिस्‍तान उन देशों...

More Articles Like This

Exit mobile version