NTA PhD Entrance Exam: पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की तिथियों का एलान, जानें कब से होगी परीक्षा  

Must Read

NTA PhD Entrance Exam Dates 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023  के तिथियों का एलान कर दिया है. जिन भी उम्‍मीद्वारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वो विषयवार डेटशीट एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in  पर जाकर चेक कर सकते है.

इस दिन होगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा

आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है. NTA ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा है कि डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 26, 27, 30 और 31 अक्टूबर 2023 को देश भर के विभिन्न शहरों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.

23 सितंबर को खुलेगा आवेदन सुधार विंडो

इसके अलावा जिन उम्‍मीद्वारों ने पीएचडी के प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए 23 सितंबर को आवेदन सुधार विंडो भी खोल दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे 24 सितंबर रात 11:50 बजे तक अपना आवेदन पत्र समिट कर सकेंगे.

Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This