उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, DRDO में निकली वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन

DRDO jobs 2025 : वर्तमान समय में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है. जानकारी देते हुए बता दें कि हैदराबाद में स्थित रिसर्च सेंटर ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ऐसे में इस आवेदन की प्रक्रिया 27 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है. इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कुल इतने पदों पर होगी भर्ती

जानकारी देते हुए बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 195 खाली पदों को भरा जाएगा. ऐसे में इस भर्ती के लिए ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 40 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 20 पदों और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के 135 पद शामिल है. बता दें कि यह अवसर विशेष रूप से फ्रेशर और रिसर्च फील्ड में करियर बनाने वाले इच्छुक युवाओं के लिए है.

आवेदन के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन

बता दें कि इस आवेदन के लिए उम्मीदवार के लिए कुछ योग्यताएं और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन तय की गई है. विशेष रूप से इनमें ग्रैजुएट अप्रेंटिस पद के लिए बीई या बीटेक की डिग्री होनी आवश्‍यक है. वहीं टेक्नीशियन अप्रेंटिस पद के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा अनिवार्य है. इतना ही नही बल्कि आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों के पास फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक डीजल, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, लाइब्रेरी असिस्‍टेंट और COPA जैसे ट्रेंड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. सबसे महत्‍वपूर्ण बात इसके लिए ग्रैजुएट डिप्लोमा या आईटीआई में कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल किए है.

आवेदन के लिए आयु सीमा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष और 24 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके साथ ही सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी. इतना ही नही बल्कि उम्मीदवारों को हर महीने 8000 से 9000 रुपये तक का स्टाइपेंड भी मिलेगा. बता दें कि अप्रेंटिसशिप का समय 1 साल तक का होगा.

इस प्रकार है आवेदन प्रक्रिया

1. सबसे पहले डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए बीई या बीटेक उम्मीदवारों को nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
2. इसके साथ ही आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
3. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को अपना एनरोलमेंट आईडी सिलेक्ट करना होगा.
4. इतना करने के बाद मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा.
5. इसके बाद फॉर्म सबमिट करने के बाद आप फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें, जो आगे आपके काम आएगा.

इसे भी पढ़ें :- न्यूक्लियर प्रोग्राम तो रोक दें लेकिन…, सुरक्षा को लेकर बोले ईरान के राष्ट्रपति

Latest News

हेल्थ सेक्टर को किस तरह तबाह कर देगा AI? लैंसेट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Artificial Intelligence : आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हर फील्ड में तेजी से अपना दखल बढ़ा...

More Articles Like This

Exit mobile version