IGNOU BEd 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IGNOU BEd 2024 Admit Card: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड, पीएचडी, बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र 2024 जारी कर दिया है. ऐसे में इग्नू बीएड, पीएचडी, बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए पंजीकृत उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं.

IGNOU BEd 2024 परीक्षा विवरण

आपको बता दें कि इग्नू बीएड, पीएचडी, बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024, 07 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. इग्नू प्रवेश परीक्षा की कुल अवधि 02 घंटे की होगी. इस परीक्षा में पूछे जानें वाले प्रश्न एमसीक्यू टाइप होगा. इसके अलावा इग्नू बीएड प्रश्न पत्र में 02 खंड होंगे. परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्‍नों की संख्‍या 100  होगी और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.

परीक्षा का समय

खास बात तो ये है कि इस प्रवेश परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, बीएससी नर्सिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और बीएड प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, इग्नू बीएड की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्‍यर्थी इग्नू द्वारा प्रस्तावित बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे.

महत्वपूर्ण जानकारी

बता दें कि इग्नू बीएड हॉल टिकट 2024 की हार्ड कॉपी उम्मीदवारों को डाक द्वारा नहीं भेजी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक फोटो-पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि भी ले जाना होगा. वहीं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा.

ऐसे करें डाउनलोड

  • अभ्‍यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ac.in पर विजिट करें.
  • अब स्टूडेंट सपोर्ट पर जाएं और “रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
  • हॉल टिकट/एडमिट कार्ड ऑप्शन को सलेक्‍ट करें.
  • इसके बाद डाउनलोड हॉल टिकट पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • अब इग्नू बीएड एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अब इसे डाउनलोड कर लें.

इसे भी पढ़े:- Scam: इस नंबर पर भूलकर भी न करें फोन, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट, जानिए डिटेल

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version