UK Board Result 2024: आज घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Uttarakhand Board Result 2024 Date Time: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को नतीजे का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड स्कूल एजुकेशन मंगलवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. रिजल्ट 11.30 बजे जारी हो जाएगा. आइए जानते हैं कैसे चेक करें परिणाम…?

उत्तराखंड बोर्ड स्कूल एजुकेशन आज सुबह साढ़े 11 बजे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर अपलोड करेगा. बोर्ड रिजल्ट के साथ ही 2023 में हुई परीक्षा सुधार का परिणाम भी घोषित किया जाएगा. छात्र सरकारी रिजल्ट या उत्तराखंड बोर्ड स्कूल एजुकेशन के ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की जरूरत होगी.
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ubse.uk.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूके बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य की आवश्यकता के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.

 

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. दसवीं कक्षा के रिजल्ट के लिए फोन पर UK10 टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें. इसके बाद इसे 56263 नंबर पर भेज दें. आपका रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा. ऐसे ही 12वीं के रिजल्ट का परिणाम भी इसी तरह से एसएमएस के जरिए देखा जा सकता है.

थ्योरी और और प्रैक्टिकल दोनों में पास होना जरुरी

गौरतलब है कि इस साल उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं, जिसमें करीब 2 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी उन्हें पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक चाहिए. थ्योरी और और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में पास होना जरूरी है. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अब महज चंद घंटे ही बचे हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version