सीतापुर: जेल में बंद सपा नेता आजम खान लेने के लिए गई गाड़ियों पर पुलिस ने कार्रवाई का डंडा चलाया. एकाशन में आते हुए पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर दिया. आजम खां के समर्थकों में मायूसी छा गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेने के लिए उनके बेटे 25 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे जेल पहुंचे. हालांकि, पुलिस ने इन 25 वाहनों के खिलाफ एक्शन लिया है. पुलिस ने आजम खान को लेने पहुंची 25 गाड़ियों का चालान किया है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने 25 गाड़ियों पर 73500 रुपये का चालान किया है. इन वाहनों का नो पार्किंग के तहत चालान किया गया.

