बिहार में हादसाः स्कॉर्पियो ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Road Accident In Rohtas: सोमवार की देर रात बिहार के रोहतास में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगहर गांव के पास हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना के बाद मची चीख-पुकार

मिली जानकारी के मुताबिक, ऑटो सासाराम से बिक्रमगंज की तरफ जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

लोगों ने स्कॉर्पियो सवार की पिटाई की

इस दुर्घटना में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए. हालांकि, स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दो मृतकों की पहचान बिक्रमगंज के करमैनी खुर्द गांव निवासी श्रीकांत प्रसाद एवं किशोर पासवान के रूप में हुई है, जबकि तीसरा मृतक नोखा निवासी स्वर्गीय ललन प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार बताया गया है.

सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया

इस संबंध में नोखा थाने के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने बताया कि गंगहर गांव के समीप हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है.

Latest News

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले ही BJP की बंपर जीत, निर्विरोध निर्वाचित हुए कई नगर सेवक और नगर अध्यक्ष

Maharashtra Municipal Council Elections:महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों में BJP ने बड़ा राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया....

More Articles Like This