फतेहपुर में हादसाः चालक को आई झपकी, मौत की गहरी नींद सो गई चार लोगों की जिंदगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: बुधवार की भोर में फतेहपुर में सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो तालाब में गिर गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को बचा लिया गया. यह दुर्घटना कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुई. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग शादी समारोह से लौट रहे थे.

शादी समारोह से लौट रहे थे स्कॉर्पियो सवार

जानकारी के अनुसार, जनपद प्रयागराज के खुल्दाबाद सब्जी मंडी निवासी गौतम पाल की बारात मंगलवार को कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में गई थी. मोहल्ले के दोस्त किराए पर मोहल्ले के ही राहुल गुप्ता की स्कॉर्पियो किराए पर लेकर नौ लोग शादी समारोह में शामिल होने गए थे.

बड़ौरी टोल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना

बुधवार की भोर में सभी लोग लौट रहे थे. इसी दौरान करीब 5:30 बजे हाईवे पर बड़ौरी टोल प्लाजा के पास गाड़ी चालक को झपकी आ गई और वह तेज रफ्तार वाहन से नियंत्रण खो बैठा. स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दूसरी से तीसरी लेंन में पहुंची और हाईवे किनारे पानी से भरे तालाब में गिर गई.

हादसे के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मौके पर पहुंची. पुलिस ने पांच लोगों को सकुशल बाहर निकाला, जबकि दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई.

मृतकों और घायलों में ये लोग हैं शामिल

इस हादसे में साहिल गुप्ता (26 वर्ष), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28), और राहुल केसरवानी (25 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि चालक राहुल कुमार, महेश, अमित, सुमित, नीरज सहित पांच लोगों को बचा लिया गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया

इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश यादव ने बताया कि कार में कुल 9 लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और 4 लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका इलाज प्राथमिक अस्पताल में चल रहा है.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

More Articles Like This

Exit mobile version