फिनलैंड में हादसाः हवा में टकराए दो हेलीकॉप्टर, पांच लोगों की मौत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फिनलैंड: फिनलैंड से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां हवा में दो हेलिकॉप्टरों की टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद दोनों हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरकर क्रैश हो गए. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई.

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त दोनों हेलिकॉप्टरों में पांच लोग सवार थे.

इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. पीड़ितों की पहचान की जा रही है और पुलिस व अन्य आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव व जांच कार्य में जुटी हुई है.”

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों हेलिकॉप्टर्स ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी और इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे. एक हेलिकॉप्टर में तीन लोग बैठे थे और दूसरे में दो लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि यह हादसा फिलनैंड के कौटुआ शहर के पास दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में यूरा हवाई अड्डे के पास एक जंगली इलाके में हुआ है.

नेशनल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जोहान्स सिरिला ने बताया, “शनिवार को यूरा हवाई अड्डे के पास दो हेलिकॉप्टर के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई.” उन्होंने बताया कि दोनों हेलिकॉप्टर फिनलैंड के बाहर पंजीकृत थे. फिनलैंड के हेलसिंगिन सनोमैट अखबार का हवाला देते हुए एस्टोनियाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग (ERR) ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर एस्टोनिया में और दूसरा ऑस्ट्रिया में पंजीकृत था और दोनों हेलिकॉप्टर एस्टोनियाई कंपनी के थे.दु

दुर्घटना की जांच में जुटी एजेंसियां

हादसे की असली वजह क्या थी, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, न तो मौसम खराब की जानकारी सामने आई है और न ही तकनीकी खराबी की. जांच एजेंसिया अब ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट रिकॉर्ड्स और चश्मदीदों के बयान के आधार पर इस टक्कर की वजह जानने में जुटी है.

Latest News

भारतीय सेना ने जारी किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक और वीडियो, कहा- पाकिस्तान के लिए ऐसा सबक, जो उसने सदियों से नही सिखा

Operation Sindoor Video: पहलगाम हमले के जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर एक और...

More Articles Like This