विजयपुरः कर्नाटक से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.
मंगोली के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बुधवार सुबह हुआ. मंगोली के पास एक तेज रफ्तार कार और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि एसयूवी कार सोलापुर जा रही थी, इस दौरान वह मुंबई-बल्लारी बस से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
दुर्घटना की वजह से मार्ग पर लगा जाम
इस हादसे में कार सवार पांच लोगों और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के मार्ग पर होने की वजह से आवागमन प्रभावित हो गया, जिससे जाम लग गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस ने लोगों की मदद से शवों को वाहनों से निकलवाया. इसके बाद वाहनों को मार्ग से हटाकर आवागमन सुचारू कराया. पुलिस घटना की जांच करते हुए शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान करने में जुटी है.