लद्दाख: लद्दाख से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. लद्दाख के दुरबुक इलाके में भारतीय सेना की वाहन के ऊपर चट्टान गिर गई है. इस हादसे में एक अधिकारी और दो जवानों की मौत हो गई है और एक अधिकारी और दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के दुरबुक में एक कार के एक चट्टान से टकराने के कारण एक अधिकारी सहित कम से कम चार से पांच भारतीय सैन्यकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने आगे बताया कि यह घटना सुबह लगभग 11:30 बजे हुई और बचाव अभियान जारी है.
लद्दाख में खराब मौसम से हो रही दुर्घटनाएं
मालूम हो कि लद्दाख में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. कुछ दिन पहले भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने दोनों व्यक्तियों को बचाया था और उन्हें आगे के इलाज के लिए कारू के एक अस्पताल भेज दिया था.