Odisha में हादसाः पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

Must Read

ओडिसाः ओडिया के नबरंगपुर जिले में उमरकोट-झारीग्राम मार्त पर बेसिनी जंक्शन में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

जानकारी के अनुसार, उमरकोट-झारीग्राम मार्त पर बेसिनी जंक्शन में एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई गई, इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की जान चली गई. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान चाटबेड़ा गांव निवासी सुरेश मंडल, सोनपुर गांव के गौरंगा रे और उमरकोटे के सत्य रंजन बेपारी के रूप में की गई है. घायल महिला को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था और फिर बाद में उसे नबरंगपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में ले जाया गया.

Latest News

इतिहास के सबसे बड़े श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है महाकुंभ 2025

महाकुंभ 2025 में ट्रैफिक प्रबंधन पर डीजीपी यूपी श्री प्रशांत कुमार ने कहा, महाकुंभ 2025 इतिहास के सबसे बड़े...

More Articles Like This