शहडोलः मध्यप्रदेश से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. यह हादसा आज भोर में शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा में हुई. तेज रफ्तार बेकाबू तूफान वाहन पेड़ से टकरा गया. इस दुर्घटना में वाहन में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे वाहन सवार
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोग तूफान वाहन से अयोध्या दर्शन करने के लिए गए थे. ये सभी लोग सोमवार को वहां से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान भोर में करीब 4.40 बजे ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव के पास तेज रफ्तार बेकाबू वाहन किनारे लगे लिप्टिस के पेड़ से टकरा गया.
तीन महिलाओं की मौके पर हुई मौत
हादसे के बाद वाहन में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दुर्घटना में तीन महिलाओं ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. एम्बुलेंस एवं पुलिस वाहन से ब्यौहारी अस्पताल भिजवाया. चार की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि इस हादसे में महिला गायत्री कवर (55 वर्ष), मालती पटेल (50) एवं इंदिरा बाई की मौके पर मौत हो गई है. चार की हालत गंभीर है, जिन्हें सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया है. मृतक के परिवारों को फोन पर सूचना दी गई है. वह ब्यौहारी के लिए रवाना हो गए हैं.