BRICS Summit 2025: ब्रिक्स समिट 2025 में भारत के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले का मुद्दा छाया रहा. BRICS के सभी सदस्य देशों ने इस हमले की सख्त निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने का संकल्प दोहराया. रूस, चीन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों ने भी भारत के साथ एकजुटता दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो डी जेनेरियो में आयोजित 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है.
पहलगाम हमले की सख्त निंदा
ब्रिक्स ने पहलगाम हमले को ‘अत्यंत निंदनीय’ और ‘अपराधपूर्ण’ करार दिया. यह पहली बार है जब ब्रिक्स जैसे मंच पर भारत में हुए किसी आतंकी हमले की इतनी स्पष्ट निंदा की गई. घोषणापत्र में सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी दोहरे मापदंड के कड़े कदम उठाने की अपील की गई.
आतंकवाद किसी भी रूप में नही स्वीकार्य
ब्रिक्स घोषणापत्र में कहा गया कि आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. चाहे उसका मकसद कुछ भी हो, उसे किसी धर्म, नस्ल, राष्ट्रीयता या सभ्यता से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. सभी आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों को सजा मिलनी चाहिए.
पाकिस्तान पर बढ़ा अंतरराष्ट्रीय दबाव
प्रधानमंत्री मोदी के सख्त रुख और BRICS देशों की एकजुटता से पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव और बढ़ गया है. भारत ने पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के मुद्दे को मजबूती से उठाया है, जिसका असर अब दिखने लगा है.
पीएम मोदी ने मित्र देशों का किया आभार व्यक्त
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इस दुख की घड़ी में, मैं उन मित्र देशों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जो हमारे साथ खड़े रहे जिन्होंने समर्थन और संवेदना जताई. आतंकवाद की निंदा करना हमारा ‘सिद्धांत’ होना चाहिए न कि केवल ‘सुविधा’. अगर हम पहले यह देखेंगे कि हमला किस देश में हुआ, किसके खिलाफ हुआ, तो यह मानवता के साथ विश्वासघात होगा.’
दुनिया के सामने पाकिस्तान की फजीहत
भारत ने एक बार फिर दोहराया कि वह आतंक के खिलाफ वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और आतंक को समर्थन देने वाले देशों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. BRICS समिट में पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा और पाकिस्तान पर पीएम मोदी की सख्ती ने यह साफ कर दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक नेतृत्व करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:-CJI बी.आर. गवई ने 11वें जस्टिस वी.आर. कृष्णा अय्यर मेमोरियल लॉ लेक्चर को किया संबोधित, जानिए क्या कहा ?