Delhi-Mumbai Expressway accident: शुक्रवार की देर रात दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना हो गई. मरीज लेकर जा रही है एक तेज रफ्तार एंबुलेंस पुलिया से नीचे गिर गई. यह दुर्घटना सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता के समीप हुई. इस दुर्घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया.
देर रात पुलिया से नीचे गिरी मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस
जानकारी के मुताबिक, जावरा की तरफ से एक एंबुलेंस मरीज को लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की तरफ जा रहा था. इसी दौरान देर रात करीब बजे सीतामऊ तहसील के ग्राम सेदरा माता और भुवानगढ़ के बीच में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई.
सुबह लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस देख पुलिस को दी सूचना
रात में किसी को दुर्घटना की जानकारी नहीं हुई. सुबह करीब सात बजे जब कुछ स्थानीय लोग खेत की तरफ गए तो दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को देख पुलिस ओर ग्रामीणों को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मरीज सहित दो की मौत, चालक गंभीर
पुलिस ने लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर घायल अंदर फंसे ड्राइवर को निकाला. पुलिस ने तत्काल घायल चालक को अस्पताल भेजवाया. इस दुर्घटना में मरीज सहित दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घायल चालक का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.