नौ बच्चों की मौत के बाद MP में Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर रोक, CM मोहन यादव की सख्त कार्रवाई

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cough Syrup Ban In MP: मध्य प्रदेश में 9 बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई करते हुए इस कफ सिरप को पूरे प्रदेश में बैन कर दिया है. सीएम ने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया है.

सीएम ने मोहन यादव ने पोस्ट में लिखा…

सीएम ने मोहन यादव ने सोशल मीडिया एकाउंट पर किए गए पोस्ट में लिखा, छिंदवाड़ा में Coldrif सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है. सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है. सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था. आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है. बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी. राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

कफ सिरप बैन मामले में एमपी के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बच्चों की मौत मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई की है. दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा, पूरे मध्य प्रदेश में सिरप पर बैन लगा दिया है.

Latest News

जापान के इतिहास में पहली बार कोई महिला संभालेंगी प्रधानमंत्री का पदभार, जानें भारत के बारे में क्या है इनके विचार?

Sanae Takaichi : पहली बार जापान के इतिहास में एक महिला प्रधानमंत्री का पद संभालेगी. बता दें कि जापान...

More Articles Like This