वेनेजुएला तट पर अमेरिका ने ड्रग्स तस्करों की नाव को उड़ाया, 4 की मौत, कोलंबिया ने की आलोचना

Must Read

Washington: अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के पास एक कथित ड्रग्स तस्करी करने वाली नाव पर हमला किया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हगसेथ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होने तस्करों की बोट पर अमेरिकी सेना के हमले का वीडियो X पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर यह हमला किया गया.

अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ यह हमला 

हेगसेथ ने कहा कि तस्करों को रोकने और अमेरिकियों को नशे से बचाने के लिए आगे भी ऐसे हमले जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह हमला अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में हुआ और नाव अमेरिका में नशीले पदार्थ पहुंचाने के लिए जा रही थी. रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर किया, जिसमें एक नाव लहरों पर तेजी से दौड़ती दिखी और अचानक धुएं व आग में घिर गई. हगसेथ ने लिखा कि नाव पर मौजूद चार नार्को-टेररिस्ट मारे गए.

कार्टेल्स को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कांग्रेस को भेजे एक नोटिस में कहा कि अमेरिका अब ड्रग्स कार्टेल्स के साथ सशस्त्र संघर्ष में है. कार्टेल्स को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया गया है. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हमले गैरकानूनी हत्या श्रेणी में आते हैं, भले ही टारगेट पर ड्रग तस्कर हो. व्हाइट हाउस ने कहा कि कानूनी नियमों के तहत हमला करने के बाद कांग्रेस को नोटिस भेजना अनिवार्य है.

घातक ड्रग्स और तस्कर अब सितारों की धूल बन गए

ट्रंप के संचार निदेशक ने हमले पर खुशी जताते हुए कहा कि घातक ड्रग्स और तस्कर अब सितारों की धूल बन गए. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने अमेरिकी हमले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि असली ड्रग माफिया अमेरिका, यूरोप और दुबई में रहते हैं, जबकि नाव पर सवार लोग गरीब कैरेबियाई युवक थे. उन्होंने लिखा कि नावों को पकड़ा जा सकता है लेकिन उन्हें उड़ाना कानूनी सिद्धांतों का उल्लंघन है और हत्या है.

इसे भी पढ़ें. अमेरिकी कंपनी का तानाशाही रवैया, भारत में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, नहीं दी थी कोई सूचना!

Latest News

19 November 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This