Agra Double Murder: यूपी के आगरा से सनसीखेज खबर सामने आई है. यहां धारधार हथियार से वार कर दो दोस्तों की हत्या कर दी गई. सोमवार की सुबह किरावली के गांव अरदाया में खून से लथपथ दोनों का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने थाना का घेराव कर हंगामा किया.
25 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ पड़े थे शव
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ ग्रामीणों ने किरावली के गांव अरदाया में धनौली माइनर की पटरी पर खेतों में 25 मीटर की दूरी पर पड़े दो लोगों का शव खून से लथपथ देखा. यह खबर चारों तरफ फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
इस रूप में हुई मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान पहचान कृष्णपाल उर्फ केपी पुत्र लालाराम और नेत्रपाल पुत्र चंद्रभान के रूप में की गई है, दोनों आपस में दोस्त थे. नेत्रपाल का शव खेत में पड़ा था, जबकि बराबर के खेत में कूड़े के ढेर के पास कृष्णपाल का शव पड़ा था. दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे. उनकी बाइक घटनास्थल से 150 मीटर दूर सड़क किनारे खड़ी मिली.
ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया हंगामा
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी अतुल शर्मा, एसीपी गौरव सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल के बाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तार की मांग को लेकर अछनेरा थाने का घेराव कर हंगामा किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
रात में बाइक से साथ निकले थे दोनों दोस्त
दोनों मित्रों के स्वजन ने बताया कि वह रविवार रात को एक साथ बाइक पर निकले थे. जिसके बाद दोनों वापस नहीं आए. उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह बंद था. आज सुबह खून से लथपथ दोनों के शव खेत में मिले. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.