Ahmedabad Plane Crash: पायलट ने ATC को कोड में कहा- Mayday! Mayday! Mayday!

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान एआई-171 क्रैश हुआ है. इस विमान में पूर्व सीएम विजय रूपाणी सहित242 यात्री सवार थे, ये विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी ये हादसे का शिकार हो गया.

DGCA ने एक बयान जारी कर बताया कि लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले मेडे कॉल जारी किया गया था, लेकिन एअर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके कुछ देर बाद ही ये विमान क्रैश हो गया.

क्या होता है मेडे कॉल?

मालूम हो कि ‘मेडे’ कॉल एक इमरजेंसी प्रोसेस है, जिसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडियो संचार के माध्यम से गंभीर खतरे के संकेत के रूप में किया जाता है. जब पायलट या विमान किसी गंभीर संकट में होता है, तब वो रेडियो पर तीन बार Mayday बोलता है.

किसी भी फ्लाइट में ‘मेडे कॉल’ (Mayday Call) एक इमरजेंसी मैसेज होता है, जो पायलट उस वक्त देता है, जब विमान किसी गंभीर संकट में हो और यात्रियों या क्रू की जान को खतरा हो. जब विमान में आग लगती है, या हवा में टकराव का खतरा होता है. तब ये कॉल की जाती है. प्लेन के रेडियो पर तीन बार “Mayday, Mayday, Mayday” बोला जाता है ताकि ये पता चल जाए की कोई संकट है.

More Articles Like This

Exit mobile version