Air India Express Flight: विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की उड़ान को अचानक रद करना पड़ा. इससे यात्रियों में हलचल मच गई. बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के लिए जब विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था, उसी दौरान एक पक्षी विमान से टकराया गया.
एअरलाइन अधिकारी के मुताबिक
पक्षी से टकराने के बाद इस उड़ान को रद कर दिया गया. गुरुवार को एअरलाइन अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. अधिकारी के मुताबिक, उड़ान भरने के लिए रनवे पर टैक्सी करते वक्त एक चील विमान के अगले हिस्से से टकरा गई.
उन्होंने बताया कि पक्षी के विमान से टकराने वजह से एअरलाइन को उड़ान रद करनी पड़ी और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पक्षी उड़ान भरने से पहले टकराया. यह घटना हुआ, जब विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था.