अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान क्रैश: सवार थे 242 लोग, अब तक 100 से ज्यादा शव मिलने की खबर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा प्लेन हादसा हुआ है. एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में हादसे का शिकार हो गया. क्रैश होने के बाद विमान आग का गोला बन गया. विमान में 242 यात्री सवार थे. विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था. विमान रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ. रॉयटर्स के अनुसार, अभी तक 100 से अधिक शवों को अस्पताल लाए जाने की खबर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही हादसे का शिकार हो गया. घटनास्थल पर अग्निशमन दल की टीमें पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद एअर इंडिया ने हॉटलाइन नंबर जारी किया है.

अहमदाबाद से लंदन जा रहा था विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान एआई171 हादसे का शिकार हुआ है, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था. यह विमान बोइंग B787 एयरक्राफ्ट वीटी-एएनबी था. हादसे की सूचना मिलते ही गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात सीएम और अहमदाबाद के कमिश्नर से फोन पर बात की है और उनसे हालात के बारे में जानकारी ली. साथ ही गृह मंत्री ने हर संभव मदद की बात कही. एअर इंडिया ने भी हादसे की पुष्टि की है और बयान में कहा है कि वे हालात की समीक्षा कर रहे हैं.

एअर इंडिया ने एक बयान में बताया
एअर इंडिया ने एक बयान में बताया कि विमान में सवार 242 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एअर इंडिया ने जानकारी देने के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. एअर इंडिया ने अथॉरिटीज को पूरा समर्थन देने की बात कही है. AI171 दुर्घटना के मद्देनजर, सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिया गया है। जिसका नंबर: 011-24610843 | 9650391859 है।

डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुआ विमान
अहमदाबाद के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट डॉक्टर्स हॉस्टल पर क्रैश हुई है. सूचना मिलने के 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। करीब 70-80 प्रतिशत इलाका क्लीयर करा लिया गया है. सभी एजेंसियां काम में जुटी हैं.

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version