Amarnath Yatra Bus Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान दुर्घटना हो गई. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के खुडवानी क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रा काफिले में शामिल तीन बसों की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 10 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. यह हादसा टैचलू क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ, जब बालटाल की ओर जा रहे यात्रा काफिले की तीन बसों की आपस में भिड़ंत हो गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
अधिकारी ने बताया
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. क़ैमोह अस्पताल के एक डॉक्टर ने जानकारी दी कि करीब नौ श्रद्धालुओं को प्राथमिक इलाज देने के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टर ने बताया सभी घायल श्रद्धालुओं की चोटें मामूली हैं और उनकी हालत स्थिर है. उन्हें बेहतर इलाज और औपचारिकताओं के लिए जीएमसी अनंतनाग भेजा गया है.
प्रशासन ने यात्रियों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.